Darbhanga News: अब पालना घर में बच्चे को रख ड्यूटी कर सकेंगे महिला व पुरुष पुलिस बल

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पुलिस लाइन में फीता काटकर पालना घर का उद्घाटन किया.

By PRABHAT KUMAR | April 9, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पुलिस लाइन में फीता काटकर पालना घर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पालना घर संचालित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत सरकारी सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. पुलिस लाइन में कार्यरत महिला पुलिस बल के बच्चों की कार्यस्थल पर अब देखभाल की जा सकेगी. महिला पुलिस बिना किसी कठिनाई के बच्चों के लालन-पालन के साथ ड्यूटी का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकेगी. बताया कि यहां कार्यरत पुरुष पुलिस भी अपने बच्चों को पालना घर में रख कर ड्यूटी कर सकेंगे. पालना घर छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए है. बच्चों की देखभाल के लिए एक क्रेच वर्कर एवं एक सहायक क्रेच वर्कर की नियुक्ति की गयी है. रिंकी कुमारी एवं काजल को डीएम ने मौके पर नियुक्ति पत्र भी दिया.

की गयी है बच्चों के खेलने और पढ़ने की व्यवस्था

पालना घर में बच्चों के खेलने और पढ़ने की व्यवस्था की गई है, ताकि ड्यूटी करने वाले पुलिस बल के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण दे रही है. इस कारण कार्यालयों में महिला कर्मियों की संख्या काफी बढ़ गई है. महिलाओं को छोटे बच्चों को रखना और नौकरी करना दोनों मुश्किल होता है. एसएसपी ने कहा कि महिला पुलिस कर्मी को बच्चों को लेकर काम करने में कठिनाई होती है. इसी को लेकर पालना घर बनाया गया है. अब पालना घर में बच्चे के रहने से महिला पुलिस को काम करने में दिक्कत नहीं होगी. कहा कि 14 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें से आज 10 बच्चे उपस्थित हैं.

महिला कर्मियों लिए पालना घर वरदान

आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने कहा कि पालना घर महिला कर्मियों लिए वरदान साबित होगा. पालना घर में खिलौने, बेड, किचन,आरओ आदि की सुविधा है. बतायी कि लाभुक माताएं आवश्यकता अनुसार पालनाघर में आकर बच्चे को स्तनपान करा सकती है. इसके लिये पालनाघर में स्थान चिन्हित है. कार्यक्रम में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, डीएसपी पुलिस लाइन, सार्जेंट, जिला परियोजना प्रबंधक जयवन्ति सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है