Darbhanga News: गोलीबारी के 13 दिनों बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
Darbhanga News:डलवा गांव में गत आठ अक्तूबर की देर रात गोलीबारी की घटना समेत दो खोखा बरामद मामले में स्थानीय पुलिस घटना के 13 दिन बाद डलवा निवासी धनुलाल यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया.
Darbhanga News: केवटी. डलवा गांव में गत आठ अक्तूबर की देर रात गोलीबारी की घटना समेत दो खोखा बरामद मामले में स्थानीय पुलिस घटना के 13 दिन बाद डलवा निवासी धनुलाल यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया. इसमें आवेदक ने बताया है कि कोयलास्थान चौक पर कुछ युवक ने उसके छोटे भाई को घेरकर गाली-गलौज मारपीट की. मारपीट करने वाले युवक के घर शिकायत करने पहुंचे. इसके बाद उसी रात युवकों ने उसके घर आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया और बैखोफ चले गये. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सदन राम के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. जायजा लिया. दो खोखा भी बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि गृहस्वामी धनुलाल यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, इसमें एक नामजद समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
