Darbhanga News: घर से लापता युवक को पुलिस ने बिरनियां से किया बरामद
Darbhanga News:महापारा से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवक को सोनकी पुलिस ने सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया.
Darbhanga News: सदर. महापारा से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवक को सोनकी पुलिस ने सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया. युवक महापारा निवासी अशोक लाल देव का 30 वर्षीय पुत्र शशि कुमार लाल देव बताया गया है. बताया जाता है कि शशि 14 नवम्बर को अचानक घर से गायब हो गया. उसके गायब होने पर परिजनों में चिंता व बेचैनी का माहौल था. परिवारवालों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसके भाई धीरेंद्र लाल देव ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी की. कई लोगों से पूछताछ भी की. लगातार प्रयासों के बाद सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शशि कुमार को बिरनियां गांव में देखा गया है. सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया. थाना पर उससे पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की बरामदगी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. युवक की गुमशुदगी व बिरनियां गांव तक पहुंचने की परिस्थितियों की भी पुलिस जांच कर रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि मामला वास्तव में अपहरण का था या फिर किसी अन्य वजह से वह घर से दूर चला गया. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, शशि की बरामदगी की खबर सुनते ही शशि के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी. चार दिनों से परेशान परिजनों ने राहत की सांस ली. पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
