Darbhanga News: पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Darbhanga News:डुमरी जीरो माइल के निकट रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम व थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 15, 2025 10:58 PM

Darbhanga News: बिरौल. डुमरी जीरो माइल के निकट रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम व थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस बाबत सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध तत्वों व असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखना है. बता दें कि इस दौरान थानाध्यक्ष जवानों के साथ सड़क पर मौजूद थे. हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच कर रहे थे. इस दौरान वाहनों के कागजात, लाइसेंस, हेलमेट की अनिवार्यता तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बिना हेलमेट, बिना रजिस्ट्रेशन या अवैध ढंग से चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने आमलोगों से भी सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने व यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है