Darbhanga News: रात में पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Darbhanga News:एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रात में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 9:57 PM

Darbhanga News: बिरौल. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रात में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया. उन्होंने थाने की कार्रवाई की समीक्षा की. इस दौरान आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, बिना हेलमेट व कागजात के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जगह-जगह वाहनों की जांच की गयी. बाइक से लेकर चारपहिया वाहनों तक के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेट की जांच की. बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों से जुर्माना वसूला गया. कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि रात्रि जांच के दौरान नियमों में त्रुटि पाए जाने पर 26 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई सड़क सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए भी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है