Darbhanga News: मटकोर में महिलाओं पर रोड़ेबाजी मामले को लेकर पुलिस गंभीर

Darbhanga News:महिलाओं की टोली में घुसकर शरारती तत्वों द्वारा जबरन डांस व छेड़खानी करने का विरोध पर उत्पन्न विवाद को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

By PRABHAT KUMAR | May 12, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार में मटकोर कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की टोली में घुसकर शरारती तत्वों द्वारा जबरन डांस व छेड़खानी करने का विरोध पर उत्पन्न विवाद को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी कुछ नजर बनाये हुए हैं. सनद रहे कि इस मामले में मारपीट के साथ रोड़ेबाजी भी की गयी थी. इसमें मटकोर में शामिल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी रेणु देवी, बिक्की सहनी तथा रामनगर निवासी मो. इरशाद जख्मी हो गए. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी घायल हुई थी. घटना के बाद ग्रामीण एसपी आलोक कुमार के निर्देश पर रविवार शाम से मदरसा रहमानिया रोड में पुलिस कैम्प कर रही है. पूरी रात पुलिस गश्त होती रही. एसडीपीओ चौधरी स्वयं मौके पर दल-बल के साथ मौजूद रहे. स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उपद्रवियों की पहचान के लिए मस्जिद व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. स्थिति इस वक्त सामान्य बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. नाम को चिन्हित किया जा रहा है. दूसरे पक्ष से भी आवेदन मिला है. उसकी भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है