Darbhanga News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करनेवाले को गौरा से पुलिस ने पकड़ा

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने नाबालिग रेप मामले के मुख्य आरोपित मो. गुलजार के पुत्र मो. फिल्दौत को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 6:39 PM

Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने नाबालिग रेप मामले के मुख्य आरोपित मो. गुलजार के पुत्र मो. फिल्दौत को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौरा गांव में छापेमारी कर घर से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि नाबालिग पीड़िता की मां ने गत सात जुलाई को थाना में आवेदन दिया था. बताया था कि शाम करीब सात बजे नाबालिग बेटी सब्जी लेकर लौट रही थी, इसी बीच आरोपित ने उसे रास्ते से पकड़कर अपनी बहन के घर ले जाकर बलात्कार किया. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने बहन शहनाज खातून के घर में ताला लगा दिया. इसके बाद बहन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की. आरोपित को मौके से भगा दिया गया था. सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची. पीड़िता को घर से बाहर निकाला. इधर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, प्रेम राय व जितेंद्र शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है