Darbhanga News: स्कॉर्पियो की ठोकर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति प्रभावित
Darbhanga News:सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर लोहरिया टोल में स्काॅर्पियो की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर लोहरिया टोल में स्काॅर्पियो की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं ठोकर मारकर भाग रहे स्कॉर्पियो को स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के जेइ प्रमोद कुमार सिंह सदल-बल वहां पहुंचे. कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बहाल की. मामले में जेइ ने सिमरी थाना में स्काॅर्पियो चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बताया कि हरपुर लोहरिया टोला के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से एक एलटी का पोल टूट गया. साथ ही एलटी केबल व एसएमडीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
