Darbhanga News: नशे के विरुद्ध स्वस्थ, समृद्ध एवं सशक्त समाज निर्माण का लिया संकल्प
Darbhanga News:कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
By PRABHAT KUMAR |
June 26, 2025 10:47 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध और अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम समाहरणालय में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी स्वप्लिन, पीआरडी उपनिदेशक सत्येंद्र प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक नेहा कुमारी, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मिथिला पेंटिंग, शतरंज और कबड्डी प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को सम्मानित किया गया. मास्टर प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया गया. नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया. नशा के विरुद्ध एकजुट होकर स्वस्थ, समृद्ध एवं सशक्त समाज निर्माण का संकल्प दिलाया गया. पीआरडी उप निदेशक ने कहा कि नशा छोड़ने से लाभ ही लाभ होता है. कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि मादक पदार्थ के सेवन पर अंकुश लगाकर एक सशक्त, स्वस्थ एवं समाज का निर्माण किया जाये. युवा पीढ़ी से अनुरोध किया कि नशा नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है