Darbhanga News: देवता-पितर से जलसंकट दूर करने की लगा रहे गुहार

Darbhanga News:लगातार बढ़ते जा रहे जलसंकट से सहमे लोग अब देवता-पितर को गोहराने लगे हैं.

By PRABHAT KUMAR | July 27, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: हायाघाट. लगातार बढ़ते जा रहे जलसंकट से सहमे लोग अब देवता-पितर को गोहराने लगे हैं. इसी कड़ी में मझौलिया गांव स्थित काली मंदिर प्रांगण में अष्टयाम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया है. आचार्य धर्मेंद्रज ने भीषण जल संकट झेल रहे मिथिला के इस भाग में तत्काल बारिश की कामना का संकल्प लेकर 24 घंटे का अखंड नामधुन शुरू कराया. काली, दुर्गे, राधेश्याम गौड़ीशंकर जय हनुमान महामंत्र का कीर्तन शुरू होते ही पूरा गांव भक्तिमय माहौल में रम गया है. इस अष्टयाम में समस्त ग्रामवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. धर्मेंद्र ने बताया कि इस बार स्थिति विकराल रुप धारण करता जा रहा है. जल संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अन्न संकट से साल-दो साल लड़ा जा सकता है, लेकिन जल बिना तो कल बीतना मुश्किल हो जायेगा. इसके लिए उन्होंने किसी भी धर्म या संप्रदाय के लोगों से अपने इष्ट से बारिश के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है