Darbhanga News: खेल बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला
Darbhanga News:खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, दरभंगा में हुआ.
Darbhanga News: दरभंगा. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, दरभंगा में हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की एचएम सरोजा सहदेवन, जिला स्वीप आइकन मणिकांत झा एवं प्रियंका फिलिप्स ने दीप प्रज्वलित कर किया. मणिकांत झा ने खिलाड़ियों को लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई. अपने अभिभावकों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा. परिमल ने कहा कि खेल बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है. ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं. सरोजा सहदेवन ने विद्यालय में प्रतियोगिता की मेजबानी को गौरवपूर्ण बतायर.
एथलेटिक्स में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
अंडर-14 बालक (लंबी कूद) में तुषार राज (दरभंगा) प्रथम, त्रिलोक कुमार (मधुबनी) द्वितीय, सतीश कुमार (समस्तीपुर) तृतीय रहे. अंडर-17 बालक (लंबी कूद) में शुभम कुमार मंडल (मधुबनी) प्रथम, विवेक कुमार पोद्दार (दरभंगा) द्वितीय, रौनक राज (समस्तीपुर) तृतीय रहे. अंडर-17 बालिका (3000 मीटर दौड़) में मोनिका कुमारी (मधुबनी) प्रथम, डोली कुमारी (दरभंगा) द्वितीय, प्रतिभा कुमारी (दरभंगा) तृतीय स्थान पर रही. अंडर-17 बालिका (1500 मीटर दौड़) में राजनंदनी कुमारी (समस्तीपुर) प्रथम, रितिका कुमारी (दरभंगा) द्वितीय, डोली कुमारी (दरभंगा) तृतीय, अंडर-17 बालक (1500 मीटर दौड़) में राघवेंद्र कुमार (दरभंगा) प्रथम, अमन कुमार (समस्तीपुर) द्वितीय, अंडर-19 बालिका (1500 मीटर दौड़) में सुमन कुमारी (समस्तीपुर) प्रथम, प्रीति कुमारी (मधुबनी) द्वितीय, किरण कुमारी (दरभंगा) तृतीय, अंडर-19 बालक (1500 मीटर दौड़) में राजू कुमार (समस्तीपुर) प्रथम, शुभम कुमार सिंह (दरभंगा) द्वितीय, सरवन कुमार (मधुबनी) तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-19 बालक (400 मीटर दौड़) में आदित्य चौधरी (दरभंगा) प्रथम, मनीष कुमार (समस्तीपुर) द्वितीय, रोशन ठाकुर (दरभंगा) तृतीय, अंडर-19 बालिका (400 मीटर दौड़) में गौरी कुमारी (दरभंगा) प्रथम, अंजलि कुमारी (समस्तीपुर) द्वितीय, सुष्मिता कुमारी (दरभंगा) तृतीय, अंडर-19 बालक (अन्य स्पर्धा) में ऋषभ कुमार (समस्तीपुर) प्रथम, एचडी समिति (मधुबनी) द्वितीय, वृंदा प्रसाद ठाकुर (दरभंगा) तृतीय रहे.
मनदीप, मयंक, साक्षी एवं उत्सव आये अव्वल
टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में मनदीप कुमार गुप्ता (मधुबनी) प्रथम और अंकित कुमार शर्मा (मधुबनी) द्वितीय रहे. अंडर-17 बालक वर्ग में मयंक शांडिल्य (समस्तीपुर) प्रथम और सिद्धांत वत्स (दरभंगा) द्वितीय, अंडर-19 बालिका वर्ग में साक्षी सरगम (दरभंगा) प्रथम और स्नेहा कुमारी (समस्तीपुर) द्वितीय, अंडर-19 बालक वर्ग में उत्सव झा (समस्तीपुर) प्रथम और जयेंद्र झा (दरभंगा) द्वितीय स्थान पर रहे.
आज होगी कई खेल प्रतियोगिताएं
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 अक्तूबर को रग्बी, कराटे, वुशु, वॉलीबॉल, कुश्ती और खो-खो प्रतियोगिता होगी. आयोजन में कुमार अनुराग, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, सुप्रभा, जन्नत आरा की अहम भूमिका रही. संचालन रविन्द्र कुमार सिंह एवं डॉ केशव कुमार चौधरी ने किया. जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के एडमिन सह को-ऑर्डिनेटर दीपक प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
