Darbhanga News: सरकारी कार्यालय परिसर एवं परती जमीन पर चलाया जायेगा पौधारोपण अभियान

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई. इसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर आम जनों को जागरूक किये जाने के साथ छात्र-छात्राओं के बीच स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. डीएम ने वन प्रमंडल दरभंगा से समन्वय करते हुए बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने को लेकर डीडीसी को निर्देशित किया. कहा कि सरकारी परती भूमि पर पौधारोपण करायें. सरकारी कार्यालय में भी पौधारोपण कराने को कहा गया. खुला क्षेत्र में अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने एवं जलाने, आर्द्रभूमि संरक्षण, एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले वैकल्पिक साधनों का प्रयोग आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. कहा गया कि जल प्रदूषण से प्रभावित होने वाली छोटी- बड़ी नदियां तथा भूगर्भ स्त्रोतों यथा कुआं, तालाब आदि के जल का वैज्ञानिक विश्लेषण कराना और लोक स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से जल की गुणवत्ता में सुधार लाना है. एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले कपड़ा, जूट, कागज, बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं से बने थैले, कार्टन, बक्सा आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

अनुपस्थित पदाधिकारियों का वेतन रोका

बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों का डीएम ने वेतन स्थगित करते हुये स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बताया गया कि जिला पर्यावरण योजना के अनुरूप नगर निगम एवं पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दरभंगा से ही प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग से प्रतिवेदन अप्राप्त है. बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है