Darbhanga:महिला यात्रियों के लिए पिंक बस की सेवा बहाल
बेनीपुर से दरभंगा आने-जाने के लिए महिलाओं की यात्रा सुलभ एवं सुरक्षित करने को लेकर शुक्रवार से दो पिंक बस सेवा का शुभारंभ किया गया.
बेनीपुर. बेनीपुर से दरभंगा आने-जाने के लिए महिलाओं की यात्रा सुलभ एवं सुरक्षित करने को लेकर शुक्रवार से दो पिंक बस सेवा का शुभारंभ किया गया. पहली बस सुबह 7.30 बजे व दूसरी आठ बजे कादिराबाद से खुलेगी. वहीं अपराह्न तीन व साढ़े तीन बजे बेनीपुर से दरभंगा के लिए रवाना होगी. जानकारी देते हुए बस की संवाहक नीतू कुमारी व रुपम कुमारी ने बताया कि बस में 22 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था है. पॉस मशीन के माध्यम से टिकट काटने का प्रबंध किया गया है. बेनीपुर से कादिराबाद तक 36 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. इधर पिंक बस संचालन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा नेता मुनीन्द्र प्रसाद यादव, राम उदगार यादव, राजीव झा, वीरेन्द्र सिंह आदि ने कहा कि बेनीपुर से पिंक बस सेवा प्रारम्भ कर एनडीए सरकर ने महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाया है. इससे जिला मुख्यालय से बेनीपुर काम करने आनेवाली महिलाओं को काफी सहूलियत होगी. इनलोगों ने बेनीपुर से दरभंगा जाने वाली बस की समय-सारिणी में बदलाव कर शाम चार बजे व साढे चार बजे करने की मांग की है, ताकि सरकारी दफ्तर व स्कूली शिक्षिका को इसका सीधा लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
