Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 10 जनवरी को

Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 10 जनवरी को किया जायेगा. रिजल्ट प्रकाशन 24 जनवरी को संभावित बताया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 11 से 14 दिसंबर तक आवेदन लिया जायेगा. त्रुटि सुधार 15 से 17 दिसंबर तक होगा. प्रवेश पत्र पांच जनवरी से जारी किया जायेगा. शुल्क के तौर पर सामान्य कोटि के छात्रों को तीन हजार रुपये तथा आरक्षित कोटि को दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने वाले को 500 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा.

दो पत्र की होगी 100-100 अंकों की परीक्षा

परीक्षा दो पत्रों की होगी. प्रथम पत्र 100 अंकों का होगा. प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. इसमें मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन के तहत 50 प्रश्न जेनरल टीचिंग एंड रिसर्च एटिट्यूड से होंगे. दूसरे पत्र की परीक्षा भी 100 अंकों की होगी. इसका नौ प्रश्न सब्जेक्टिव होगा, जो विषय से संबंधित पीजी के सिलेबस से लिया जायेगा. अति लघु उत्तरीय पांच अंक वाले चार प्रश्न, लघु उत्तरीय 10 अंक वाले तीन प्रश्न तथा दीर्घ उत्तरीय 25 अंक वाले दो प्रश्न होंगे. प्रथम पत्र की परीक्षा 10 जनवरी को पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01 बजे से 3.30 बजे तक होगी.

सामान्य कोटि को न्यूनतम 50 तथा आरक्षित को 45 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक

परीक्षा पास करने के लिए सामान्य कोटि को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा आरक्षित कोटि को 45 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा. जारी अधिसूचना के अनुसार पीएटी 2024 का आयोजन 23 विषयों के लिए होगा. इसमें वाणिज्य, प्रबंधन, शिक्षा, संगीत, अंग्रेजी, हिंदी, मैथिली, दर्शन शास्त्र, संस्कृत, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान, एआईएच, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है