Darbhanga News: मिलावटी खाद्य सामग्री से बनी मिठाइयों से बचें लोग
Darbhanga News:जानलेवा मिलावटी खाद्य सामग्री से बनी मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सिविल सर्जन ने खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया है.
Darbhanga News: दरभंगा. जानलेवा मिलावटी खाद्य सामग्री से बनी मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सिविल सर्जन ने खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया है. इसे लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सिविल सर्जन से आग्रह किया था. पत्र में ग्राहक पंचायत के सचिव अजीत कुमार और पर्यावरण आयाम प्रमुख अविनाश कुमार ने जांच अभियान को सालों भर जारी रखने का आग्रह किया. बताया कि सिविल सर्जन ने जनहित में जांच प्रक्रिया को सालों भर जारी रखने की बात कही. ग्राहक पंचायत ने कहा कि पर्व त्योहार के मौसम में मिलावटी खोआ, पनीर और छेना से बनी मिठाइयों की खूब बिक्री की जाती है. अब तो मिलावटी बूंदी के लड्डू भी बेचे जा रहे हैं. इनको देखने वाला कोई नहीं है. कानूनी शिकंजा नहीं कसे जाने के कारण बेखौफ होकर दुकानदार इस प्रकार की मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने में लगे हैं. लोगों से मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
