Darbhanga News: इटवा-शिवनगर पंचायत के लोगों ने जलसंकट को लेकर किया सड़क जाम

Darbhanga News:इटवा-शिवनगर पंचायत के ग्रामीणों ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को सिसौनी-शंकर लोहार मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | July 27, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: बिरौल. इटवा-शिवनगर पंचायत के ग्रामीणों ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को सिसौनी-शंकर लोहार मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर डोल, टोपिया व ड्राम रखकर प्रदर्शन किया. प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसमें विशेष रूप से वार्ड तीन व सात के ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे पंचायत में 11 वार्ड हैं, लेकिन सिर्फ वार्ड आठ में ही नल-जल योजना से जलापूर्ति हो रही है. शेष सभी वार्डों में महीनों से नल-जल योजना पूरी तरह बंद पड़ी है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग अब मजबूरन बाजार से डब्बा बंद पानी खरीदकर पीने को विवश हैं. लोगों ने बताया कि इसी पंचायत से सटे गांव के सांसद हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक गौड़ाबौराम से बीजेपी के स्वर्णा सिंह हैं, बावजूद यहां की जनता पानी के लिए तरस रही है. इस दौरान पीएचइडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से बातचीत की. कहा कि जिन वार्डों में अभीतक पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है, वहां जल्द ही वैकल्पिक रूप से समरसेबुल गाड़कर पानी की आपूर्ति शुरू की जायेगी. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि पीएचइडी को जिन वार्डों में अभीतक पाइप लाइनिंग नहीं हुई है, वहां फिलहाल समरसेबुल के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है