Darbhanga News: जलसंकट से आजिज नप क्षेत्र के लोगों ने जाम कर दी सड़क

Darbhanga News:बेनीपुर के वार्ड दो बहेड़ा में उत्पन्न जलसंकट के निदान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बहेड़ा-धरौड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. नगर परिषद बेनीपुर के वार्ड दो बहेड़ा में उत्पन्न जलसंकट के निदान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बहेड़ा-धरौड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि कई दिनों से नल-जल योजना से जलापूर्त्ति ठप है. इस कारण पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस समस्या के निदान के लिए वार्ड पार्षद से लेकर नगर प्रशासन तक से गुहार लगायी गयी, लेकिन समस्या बढ़ती ही जा रही है. मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा है. आंदोलन का नेतृत्व एमएसयू के नीतीश झा, राजा झा, मुरारी झा, गांधी झा, रामदेव मुखिया, पुरुषोत्तम झा, सूरज मुखिया आदि कर रहे थे. इधर सड़क जाम से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए नगर परिषद के योजना विकास पदाधिकारी कुमार संभव, बीडीओ प्रवीण कुमार व बहेड़ा पुलिस पहुंची. जाम हटाने की आग्रह किया, लेकिन आंदोलनकारी नगर प्रशासन से जल संकट के स्थायी निदान के आश्वासन के बगैर जाम हटाने को तैयार नहीं थे. अंतत: अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है