Darbhanga News: इवीएम व वीवीपैट के माध्यम से लोग ले रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच इवीएम तथा वीवीपैट को लेकर जागरुकता पैदा की जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 7:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच इवीएम तथा वीवीपैट को लेकर जागरुकता पैदा की जा रही है. तीनों अनुमंडल में मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के लिए इवीएम प्रदर्शन केंद्र संचालित किया जा रहा है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल में समाहरणालय परिसर स्थित जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय में इवीएम प्रदर्शन केंद्र कार्यरत है. बेनीपुर एवं बिरौल अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन केंद्र में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की प्रक्रियागत जानकारी दी जाती है. मॉक वोट डालकर उन्हें इवीएम और वीवीपैट की सहायता से मतदान का हैंड्स ऑन कराया जाता है. इससे मतदाताओं में मतदान के दौरान आत्मविश्वास पैदा होगा. कहा कि इवीएम प्रदर्शन केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा स्थानीय भाषा में सरल तरीके से जानकारी दी जाती है, जिससे समाज का हर वर्ग इवीएम एवं वीवीपैट की प्रक्रिया से भली भांति अवगत हो सके. 15 जुलाई को इवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित होने की तिथि से अब तक लगभग 609 मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया की जानकारी ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है