Darbhanga News: बहेड़ी प्रखंड के गांवों में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग

Darbhanga News:प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | July 19, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. किसी प्रकार अगल-बगल के घरों के समरसेबुल के सहारे कतार में खड़ी होकर पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं. वहीं कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त नल-जल के सहारे भी काम चला रहे हैं. जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी टैंकर के सहारे पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. हरहच्चा, निमैठी, बलिगांव, जोरजा, रमौली-गुजरौली, पघारी, ठाठोपुर, समधपुरा, मिटुनिया, भच्छी, अटहर उत्तरी, अटहर दक्षिणी, सुसारी, हावीडीह मध्य, गंगदह-शिवराम, बिठौली, बघौनी, दोहट-नारायण सहित कई अन्य पंचायतों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. इससे आमलोगों व मवेशियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जल संकट को लेकर विभिन्न पंचायत के लोगों द्वारा बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की गयी, फिर भी इसका उपाय नहीं सोचा जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र राम ने बताया कि डीएम के साथ बैठक हुई थी. इसमें जल संकट को देखते हुए सभी पंचायतों में समरसेबुल गाड़कर जलसंकट दूर करने के लिए पत्र मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिए जाने की बात कही गयी थी. वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इस पत्र को लेकर पंचायतों में संशय की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए जाने की मांग की है, ताकि ससमय लोगों को जल संकट से बचाने की दिशा में आवश्यक पहल की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है