Darbhanga News: स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन, प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्टों का शनिवार को निरीक्षण किया.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्टों का शनिवार को निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने बिठौली (मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग) में बनाए गए चेक पोस्ट का जायजा लिया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन, प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए हर स्तर पर पूरी तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. डीएम एवं एसएसपी ने वहां तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली. निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान जिले की सीमाओं पर हर आने-जाने वाले वाहन की सतर्कता एवं नियमित रूप से जांच की जाए.चेक पोस्टों पर हो रही नियमित निगरानी- एसएसपी
एसएसपी बताया कि सभी चेक पोस्टों पर प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है. आवश्यकतानुसार फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी एवं अन्य निगरानी दलों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
