Darbhanga News: शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान कराना विभाग की प्राथमिकता

Darbhanga News:अब जिले के सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिलास्तरीय शिक्षा अधिकारियों एवं कर्मियों को वेतन दिया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | May 15, 2025 11:03 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अब जिले के सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान होने के बाद ही जिलास्तरीय शिक्षा अधिकारियों एवं कर्मियों को वेतन दिया जाएगा. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने डीइओ को जारी किया है. कहा है कि सभी शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना विभाग की प्राथमिकता है. इसकी जवाबदेही पूर्ण रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी की है. निदेशक प्रशासन ने कहा है कि जिले में आवंटन रहने के बावजूद कतिपय शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय नहीं किया जाता है. इससे उनके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. शिक्षक वेतन भुगतान नहीं होने पर सीधे मुख्यालय स्तर पर पदाधिकारी से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है.

शिक्षकों को वेतन भुगतान कराना डीइओ की जिम्मेदारी

कहा है कि किसी शिक्षक का तकनीकी कारण यथा प्राण, एचआरएमएस, आधार आदि से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्यालय के संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर वेतन कराने के लिये जिम्मेदार है. किसी भी शिक्षक को मुख्यालय स्तर पर वेतन से संबंधित समस्या के लिए पदाधिकारी से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है. आवंटन की कमी रहने पर उन्होंने अविलंब राज्य मुख्यालय से संपर्क करने को कहा है. आवंटन उपलब्ध रहने पर शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान कराने के बाद ही जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यालय के कर्मियों (चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को छोड़कर) के वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है