Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डे के समीप लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब निर्माण का रास्ता हुआ साफ
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डे के समीप लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डे के समीप लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नागरिक उड्डयन विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के निर्माण के लिए दरभंगा एयरपोर्ट के पास 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. भूमि अधिग्रहण के लिए एक अरब 38 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी है. इससे इस परियोजना के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान योजना की शुरुआत की गयी थी. वर्तमान में यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये सीधी विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है.
किसान एवं व्यवसायियों को मिलेगा लाभ
लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के निर्माण से दरभंगा समेत मिथिला क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. एयर कार्गो सुविधा शुरू होने से कृषि उत्पादों, डेयरी, मछली, फूल, फल, सब्जी के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों तक तेजी से पहुंचाया जा सकेगा. इससे किसानों, व्यापारियों और उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा.रोजगार के नये अवसर का होगा सृजन
विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से न केवल क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. निर्माण कार्य के दौरान और उसके बाद लॉजिस्टिक संचालन, परिवहन, भंडारण और संबंधित सेवाओं में बड़ी संख्या में लोगों को काम मिलेगा. नागरिक उड्डयन विभाग के सूत्रों के मुताबिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही आगे की निर्माण योजना पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. दरभंगा एयरपोर्ट पहले से ही बिहार का एक महत्वपूर्ण हवाई केंद्र बन चुका है. अब लॉजिस्टिक पार्क व कार्गो हब के जुड़ने से इसकी उपयोगिता और बढ़ जाएगी.क्या होता है लॉजिस्टिक पार्क
एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक पार्क एक ऐसा विशेष रूप से विकसित क्षेत्र होता है, जहां माल के भंडारण, पैकिंग, छंटाई, प्रोसेसिंग और तेजी से आवाजाही की सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाती है. इसका सीधा संबंध हवाई कार्गो सेवा से होता है. इसके तहत हवाई जहाज से आने- जाने वाले सामान की लोडिंग- अनलोडिंग, माल का सुरक्षित भंडारण, कोल्ड स्टोरेज आदि की सुविधा मुहैया करायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
