Darbhanga News: 400 एमएल शराब के साथ दरभंगा हवाइ अड्डा पर धराया आंध्र प्रदेश का यात्री

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार देर शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री को 400 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

By PRABHAT KUMAR | March 27, 2025 11:01 PM

Darbhanga News: सदर, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार देर शाम सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री को 400 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपित यात्री की पहचान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के मंचापाली निवासी बीके रेड्डी के रूप में हुई है. स्कैनिंग के दौरान शराब की बोतल दिखने पर सुरक्षाकर्मियों ने बीके को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार बीके रेड्डी यहां से फ्लाइट के जरिए कहीं जाने की तैयारी में था. सुरक्षा जांच के दौरान जब उसका बैग स्कैन किया गया, तो उसमें 400 एमएल अंग्रेजी शराब की बोतल पाई गई. यहां शराबबंदी लागू होने के कारण एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को अपने अभिरक्षा में ले ली. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एयरपोर्ट पर शराब बरामदगी की यह कोई पहली घटना नहीं बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब बरामदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई यात्रियों को शराब के साथ पकड़ा जा चुका है. एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से कहा है कि वे बिहार में लागू कानूनों का पालन करें. शराब के साथ यात्रा नहीं करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है