Darbhanga : जिले के ढाई हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग
. जिले के ढाई हजार सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 29 नवंबर को पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीपीएम) होगी.
By RANJEET THAKUR |
November 28, 2025 5:51 PM
...
दरभंगा. जिले के ढाई हजार सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 29 नवंबर को पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीपीएम) होगी. इसमें “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा ” तथा “निपुण बनेगा बिहार हमारा ” थीम पर चर्चा की जाएगी. स्कूलों को निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर सजावट, दक्षता चार्ट, टीएलएम प्रदर्शन कोना और छात्र-छात्राओं द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व से जुड़े पोस्टर, स्लोगन, लघु भाषण मॉडल या गतिविधियां तैयार की गई है. शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों के अभिभावकों से समूह चर्चा करेंगे. निपुण ग्रेड के प्रत्येक अभिभावक को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व को साझा किया जाएगा. इसके बाद वर्ग सापेक्ष दक्षता के पोस्टर से परिचित कराया जाएगा. उन्हें बच्चों के सीखने की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. बच्चों के पोशाक, नाखून, बाल इत्यादि की नियमित साफ सफाई, भोजन एवं पोषण तथा बच्चों के विद्यालय में व्यवहार पर अभिभावकों से चर्चा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है