Darbhanga News: पुलिस टीम के पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

Darbhanga News:पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही भरवाड़ा में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगा बैठे लोग अपनी दुकान सोमवार को समेटने लगे.

By PRABHAT KUMAR | December 1, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही भरवाड़ा में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगा बैठे लोग अपनी दुकान सोमवार को समेटने लगे. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान फैलाए दुकानदारों का सामान सड़क से हटाना शुरू किया. सड़क एवं सड़क किनारे बने नाले सहित सड़क किनारे की खाली जमीन से अतिक्रमण हटाने का आग्रह दुकानदारों से किया. थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्य सड़क किनारे या सड़क किनारे बने नाले पर अतिक्रमण कर कोई दुकान लगता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की कार्रवाई देखते ही अतिक्रमणकारियों में भय व्याप्त हो गया. सड़क किनारे जिन दुकानदारों ने अपने सामान फैला रखा था, उन लोगों ने पुलिस को देखते ही उसे समेटना शुरू कर दिया. भरवाड़ा भगवती चौक, बैंक के आसपास सड़क किनारे टेंपो एवं अन्य वाहन खड़ा कर सड़क को अतिक्रमण करने वालो को भी पुलिस ने चेतावनी दी. पुलिस को देखते ही सड़क किनारे जहां तहां टेंपो खड़ा कर देने वाले टेंपो चालक टेंपो सहित मौके से भाग निकले. मालूम हो कि सड़क किनारे लगे अतिक्रमण के कारण भरवाड़ा एवं सिंहवाड़ा में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. सबसे खराब स्थिति सिंहवाड़ा पुल पर देखी जा रही है, जहां मछली बाजार दिनों दिन फैलता जा रहा है. सड़क संकीर्ण होती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है