Darbhanga News: पंचायत सचिव ने गाली-गलौज व बाइक की चाबी छीनने के आरोप में दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:राढ़ी दक्षिणी व उत्तरी के पंचायत सचिव रंजीत रंजन सत्यार्थी ने गाली-गलौज करने व बाइक की चाबी छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

By PRABHAT KUMAR | August 21, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: जाले. राढ़ी दक्षिणी व उत्तरी के पंचायत सचिव रंजीत रंजन सत्यार्थी ने गाली-गलौज करने व बाइक की चाबी छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि वे पंचायत का काम छोड़कर निर्वाचन संबंधी एसआइआर के कार्य में व्यस्त हैं. समय मिलने पर पंचायत का आवास प्लस का भी सर्वे कर लेते हैं. 18 अगस्त को एसआइआर कार्य के संदर्भ में राढ़ी दक्षिणी पंचायत गये थे. वहां वार्ड आठ निवासी विष्णु देव महतो का पुत्र मनोज महतो आवास प्लस का सेल्फ सर्वे संबंधित बातचीत करने लगे. हमने बताया कि पहले अनुसूचित जाति का सर्वे पूर्ण करने के बाद ही अन्य का सर्वे करुंगा. इसपर मनोज महतो ने गाली-गलौज करते हुए बाइक की चाबी छीन ली. राढ़ी दक्षिणी मुखिया सुशील मिश्र को इस घटना की सूचना देने पर वे पहुंचे. बाइक की चाबी दिलवा दिये तथा पंचायत भवन चलने को कहे. पंचायत भवन में बैठा ही था कि मनोज महतो अपने भाई सुबोध महतो व माता वीणा देवी के साथ वहां चले आये. गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. निर्वाचन संबंधित आवश्यक कागजातों को फाड़कर फेंक दिये. मुखिया द्वारा मना करने बावजूद वे लोग नहीं माने. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एसआइ सुल्तान अहमद को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है