Darbhanga News: बीडीओ के खिलाफ पंस सदस्यों ने खोल मोर्चा, देंगे धरना
Darbhanga News:प्रमुख उदय कुमार सहनी व उपप्रमुख राकेश रोशन की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की आपात बैठक की गयी.
Darbhanga News: सदर. प्रमुख उदय कुमार सहनी व उपप्रमुख राकेश रोशन की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की आपात बैठक की गयी. इसमें प्रमुख ने कहा कि बीडीओ रवि रंजन द्वारा हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है. प्रखंड में अफसरशाही हावी है. आए दिन पंचायत समिति सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव समेत उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है. इसके खिलाफ सर्वसम्मति से अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य प्रमुख, उपप्रमुख के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए बीडीओ के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. मौके पर पंसस सीता राम यादव, रौशन चौधरी, पासवान, अख्तर दुर्रानी, सुधीर कुमार सिंह, पप्पू कुमार पासवान, प्रिया सिंह, रुना झा, अंजू देवी, मो. इरफान, राधे श्याम पासवान, कौशल कुमार सहनी, बलदेव राम, मो. अकबर राइन, मो. शकील, मो. निजामुद्दीन, नादिर हुसैन खां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
