Darbhanga News: पैक्स नहीं खरीद रहे धान, व्यापारियों के हाथों अनाज बेचने की विवशता

Darbhanga News:प्रखंड में पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने के कारण किसान औने-पौने दाम में धान बेचने के लिए विवश हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड में पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने के कारण किसान औने-पौने दाम में धान बेचने के लिए विवश हैं. अधिकांश पैक्स बेखबर पड़े हैं. कुछ पैक्सों को छोड़कर अधिकांश पैक्सों में एक छटाक धान की खरीद नहीं हुई है. राजे के किसान सुनील कुमार ठाकुर, विपिन कुमार, अरुण राय, गंगा यादव आदि ने बताया कि साहुकारों द्वारा कम कीमत में किसानों से धान खरीद ली जाती है. किसान भी अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए उत्पाद बेचने को मजबूर हैं. धान में नमी का बहाना बनाकर अधिकांश पैक्स किसानों से धान खरीदने से परहेज कर रहे हैं, जबकि नमी के नाम पर पैक्स द्वारा सात से 10 प्रतिशत धान की कटौती की जाती है. पैक्स द्वारा धान की खरीद 23.69 रुपए की दर से होती, वहीं व्यापारियों द्वारा 15 से 16 सौ रुपए क्विंटल धान की खरीद की जाती है. इस सम्बन्ध में बीसीइओ रुपेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे प्रखंड में अभीतक मात्र 473 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. धान खरीद के लिए सभी पैक्सों को सक्रिय किया जा रहा है.

औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान

तारडीह. एक तरफ जहां प्रकृति के प्रकोप से किसानों को फसल में नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ जो उपज हुई उसे औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. खेतों में लगी फसल पानी में डूब जाने के कारण बर्बाद हो गयी. बचे धान तैयार होने के बाद पैक्स द्वारा नहीं लिये जाने के कारण बाहर से आने वाले व्यापारियों के हाथों अपनी जरूरत पूरा करने के लिए किसानों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है. बाहरी व्यापारी 16 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं. पैक्स की ओर से किसानों की धान खरीदने के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं है. किसान जाहिद हुसैन व बौआ मंडल का कहना है कि इस बार धान की फसल कम हुई है. वहीं बेचने पर उचित कीमत नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है