Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डे से 15 दिनों में 36 हजार से अधिक लोगों ने किया आवागमन
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से बीते 15 दिनों में 36 हजार 831 लोगों ने आवागमन किया. इस अवधि में कुल 228 विमानों ने उड़ान भरी या लैंड किया.
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से बीते 15 दिनों में 36 हजार 831 लोगों ने आवागमन किया. इस अवधि में कुल 228 विमानों ने उड़ान भरी या लैंड किया. आंकड़े बताते हैं कि हर प्लेन में 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी रही, जो इस रूट की बढ़ती लोकप्रियता और यात्रा की उच्च मांग को दर्शाता है. जानकारी के अनुसार बीते एक पखवाड़ा में सबसे अधिक दो नवंबर को 18 प्लेन में 2924 यात्रियों ने सफर किया था. वहीं आठ नवंबर को एक दर्जन फ्लाइट में 2001 लोगों ने सफर किया. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है. चार बड़े महानगरों से जोड़ने वाली यह सुविधा यात्रियों को न सिर्फ समय बचाने में मदद कर रही है, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी बेहद लाभदायक साबित हो रही है.
भरी रहती अधिकांश सीटें
जानकारी के अनुसार दरभंगा से संचालित विमानों में करीब 180 सीटें उपलब्ध रहती हैं, जिनमें प्रतिदिन अधिकांश सीटें बुक हो जाती है. एयरलाइन कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट का लोड लगातार बेहतर हो रहा है. त्योहारों तथा छुट्टियों के मौसम में यह लगभग 90 से 95 प्रतिशत तक पहुंच जाता है. यहां से यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
पटना पर निर्भरता हुई समाप्त
कई यात्रियों ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद उन्हें पटना या अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि महानगरों से सीधा कनेक्शन होने से उनके कारोबार पर सकारात्मक असर हो रहा है. वे कम समय में दिल्ली या मुंबई जाकर डील कर लौट भी आते हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों में बेंगलुरू के लिए फ्लाइट नहीं होने को लेकर नाराजगी है. यात्रियों का कहना है कि आइटी सेक्टर और नौकरी-पेशा लोगों की बड़ी संख्या बेंगलुरू में रहती है. यदि बंगलुरू की फ्लाइट शुरू हो जाए, तो यहां से यात्रा करने वालों की संख्या और बढ़ जाएगी. यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जल्द से जल्द इस रूट पर सेवा बहाल करने की मांग की.
दरभंगा हवाई अड्डे से 15 दिनों में 36 हजार से अधिक लोगों ने किया आवागमन
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार तथा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर लगातार काम चल रहा है. उम्मीद जताई कि जल्द ही नए रूटों और नई एयरलाइन सेवाओं की घोषणा हो सकेगी.
दिनांक- फ्लाइट का आवागमन- पैसेंजरों की संख्या
15 नवंबर- 12- 2016
14 नवंबर- 18- 279113 नवंबर- 14- 2321
12 नवंबर- 16- 248711 नवंबर- 14- 231610 नवंबर- 16- 2465नौ नवंबर- 18- 2876
आठ नवंबर- 12- 2001सात नवंबर- 16- 2516छह नवंबर- 14- 2328पांच नवंबर- 18- 2855
चार नवंबर- 14- 2376तीन नवंबर- 16- 2536दो नवंबर- 18- 2924एक नवंबर- 12- 2023
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
