Darbhanga News: हमारी चेतना समाज के दिशा निर्धारण का करती है काम
Darbhanga News:हमारी चेतना समाज के दिशा निर्धारण का काम करती है. कायस्थ समाज के लोग अपने कर्म की बदौलत समाज के पथ प्रदर्शक बनते रहे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. हमारी चेतना समाज के दिशा निर्धारण का काम करती है. कायस्थ समाज के लोग अपने कर्म की बदौलत समाज के पथ प्रदर्शक बनते रहे हैं. इसका इतिहास बहुत लंबा है. यह बातें दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से कोतवाली चौक स्थित चित्रगुप्त भवन में चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव में लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार वर्मा ने कही. मुख्य अतिथि सह डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि इच्छा शक्ति जितनी दृढ़ होती है, संकल्प जितना सफल होता है, इरादा जितना ईमानदार होता है, कार्यक्रम भी उतना ही सफल होता है. इससे पूर्व चित्रगुप्त पूजनोत्सव का उद्घाटन डॉ वर्मा, डॉ प्रसाद समेत पूर्व नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, कैलाश चंद्र लाभ, मुचकुंद मल्लिक, अध्यक्ष आरके दत्ता, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, मुकेश सिन्हा, पुनीत कुमार सिन्हा आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. मौके पर प्रकाश चंद्र प्रभाकर, पवन कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, डॉ मनीष कुमार, पांडेय रितेश सहाय, नवीन सिन्हा, मनीष कुमार, सुजीत मल्लिक, मधुबाला सिन्हा, किरण कुमारी, सरोज कुमारी, बसु श्रीवास्तव, शुभम कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, कमल कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, निशांत कुमार आदि मौजूद थे. संचालन अजीत कुमार ने किया.
बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पूजनोत्सव के पहले दिन चित्रांश बच्चों के बीच खेल समेत कई प्रतियोगिता हुई. इसमें तृप्ति प्रिया, चैतन्या श्री, देवांश देव, केशव श्रीवास्तव, वंश राज वर्मा, वंशिका वर्मा, आरुही श्रीवास्तव, इशानी सिंह, आर्णा दत्त, निकित सिन्हा, दिव्या वर्मा, साक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा आदि ने भाग लिया. पुरस्कार वितरण पूजनोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को किया जाएगा..यह जानकारी मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार सिन्हा ने दी है.
आज होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन
पूजनोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भगवान चित्रगुप्त का पूजन, प्रसाद वितरण, संध्या आरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शुक्रवार को पूजनोत्सव के तीसरे दिन महिला सम्मेलन तथा चित्रांश मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. अंतिम दिन शनिवार को प्रतिमा शोभायात्रा के साथ भाई सह भोज का कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
