Darbhanga News: गांव-गांव में महिला संवाद का आयोजन, महिलाओं ने उठाई विकास और सशक्तिकरण की आवाज

Darbhanga News:जिले के सभी प्रखंडों के 36 जीविका महिला ग्राम संगठनों में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी प्रखंडों के 36 जीविका महिला ग्राम संगठनों में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का वीडियो के जिए लोगों को जागरूक किया गया. आयोजित कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी जीवन में आये बदलाव को साझा करने के साथ अपने गांवों की जरूरतों और समस्याओं पर भी चर्चा की. महिला सशक्तिकरण योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने बताया कि इन योजनाओं के सहयोग से उनके जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन आए हैं. महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने गांव की मूलभूत समस्याओं पर भी आवाज उठाई. इनमें मुख्यतः स्कूल, सड़क मरम्मति, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोत्तरी तथा नाला निर्माण की मांग शामिल थी. इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक पम्फलेट भी बांटे गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है