Darbhanga News : ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने को लगायें विशेष कैंप
योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई.
दरभंगा. प्रमंडल स्तर पर ग्रामीण विकास विभाग के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरइजीए) योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें जिले में संचालित एमजीएनआरइजीए योजनाओं व प्रगति की समीक्षा की गयी. आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष कैंप लगाकर अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने व इ-केवाइसी कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिवारों को मनरेगा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसके अतिरिक्त जिले में मनरेगा के तहत निर्मित खेल मैदानों के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि खेल मैदान बहुत महत्वपूर्ण है. खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं. आयुक्त ने मनरेगा योजनाओं को प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके. मौके पर आयुक्त के सचिव सह उपनिदेशक खाद्य सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह योजना पदाधिकारी आकाश ऐश्वर्य सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
फरोग-ए-उर्दू सेमिनार आज
दरभंगा.
द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास, कार्यान्वयन व प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरा का आयोजन 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से लहेरियासराय प्रेक्षागृह में किया जाएगा. सभी स्तर के विद्यालयों में कार्यरत उर्दू शिक्षक तथा मदरसों के सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करवाने का अनुरोध जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
