Darbhanga News: पधारी में बिना अनुमति अश्लील नृत्य का आयोजन, प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट
Darbhanga News:थाना क्षेत्र के पधारी गांव में काली पूजा के दौरान बिना वैध अनुमति के अश्लील गीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के पधारी गांव में काली पूजा के दौरान बिना वैध अनुमति के अश्लील गीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कृषि विभाग के पदाधिकारी पंकज कुमार ने थाना को लिखित सूचना दी है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर वे पूजा स्थल पर प्रतिनियुक्त थे. जांच के दौरान आयोजक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए केवल ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति दिखायी गयी, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं थी.सूचना मिलने पर जब स्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि आयोजकों ने रात में नर्तकियों से अश्लील गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन कराया. यह कार्यक्रम आचार संहिता और सरकारी आदेश का उल्लंघन माना गया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि बिना अनुमति अश्लील कार्यक्रम कराने और सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले आयोजकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
