Darbhanga: कतरौल-बसंत पंचायत की पीडीएस दुकानों की ऑनलाइन जांच

कतरौल-बसंत पंचायत के तीन जन वितरण विक्रेता की दुकान की जांच सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी राजन कुमार ने शनिवार को आनलाइन की.

By RANJEET THAKUR | November 29, 2025 5:50 PM

जाले. कतरौल-बसंत पंचायत के तीन जन वितरण विक्रेता की दुकान की जांच सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी राजन कुमार ने शनिवार को आनलाइन की. इस दौरान उन्होंने पॉस मशीन, स्टॉक व भंडारण प्रदर्शन पट की जांच की. मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं से वितरण से संबंधित पूछताछ की. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि प्रत्येक मा कीह 28-29 तारीख को जीरो ऑफिस डे घोषित किया गया है. इसके तहत पदाधिकारियों को अपने पोषित क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करना है. इसी क्रम में उन्होंने कतरौल-बसंत पंचायत के तीन पीडीएस दुकानदार अवधेश यादव, वीणा देवी व आकांक्षा कुमारी की दुकानों की ऑनलाइन जांच की गयी. दुकान के स्टॉक में रखे अनाज के गुणवत्ता सहित पॉस मशीन के साथ ऑनलाइन अनाज का मिलान करते हुए दुकानदार के साथ स्टॉक का फोटो लिया गया. दुकान पर उपस्थित लाभुकों में नानुवती देवी, शान्ति देवी, रीता देवी, आरती देवी, विन्देश्वर बैठा आदि से अनाज के उठाव, वजन आदि से संबंधित परेशानी बताने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानें दो बजे तक ही खुली रहती है, इसलिए जांच भी दो बजे तक ही की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है