Darbhanga News: स्नातक तृतीय सेमेस्टर का 25 से भरा जायेगा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

Darbhanga News:लनामिवि के स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा आठ मई से होने की संभावना है.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा आठ मई से होने की संभावना है. परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. बिना विलंब शुल्क के 25 से 30 अप्रैल तक तथा विलंब शुल्क के साथ एक से चार मई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म स्वीकार किया जाएगा. भरे गये परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन त्रुटि सुधार पांच मई तक किया जा सकेगा. विवि ने छात्रों से कहा है किसभी छात्र-छात्रा आनलाइन परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि डाउनलोड कर कालेज में निश्चित रूप से जमा कर देंगे. प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि छात्रों द्वारा जमा परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित समेकित सूची बना कर विवि के परीक्षा विभाग में अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद निश्चित उपलब्ध करा देंगे.

आंतरिक परीक्षा में पास छात्र ही भर सकेंगे फॉर्म

अधिसूचना में कहा गया है कि वैसे छात्र जो स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के एमजेसी, एमआइसी, एमडीसी, एइसी एवं वीएसी कोर्स के कुल 34 क्रेडिट में से 28 प्राप्त किये होंगे तथा स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 के सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उनका तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.Inmu.ac.in पर स्वीकार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है