Darbhanga News: नकली आग्नेयास्त्र के बल पर लूटपाट मामले में एक गिरफ्तार

Darbhanga News:बाइक व मोबाइल लूट मामले में कांड के अनुसंधानक अनि राहुल कुमार ने ब्रह्मपुर निवासी शिवम कुमार उर्फ सुमन को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | November 11, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: कमतौल. नकली आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट मामले में कांड के अनुसंधानक अनि राहुल कुमार ने ब्रह्मपुर निवासी शिवम कुमार उर्फ सुमन को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया है कि गौतमकुंड के निकट बांध के किनारे मिथिला फीड एंड पॉल्ट्री फार्म में कार्यरत जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी दीपांशु झा व स्थानीय थाना क्षेत्र के कुम्हरौली निवासी प्रभु सदा सात नवंबर को फॉर्म पर जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने नकली बंदूक का भय दिखाकर रोका. मारपीट कर जख्मी कर दिया. बाइक व मोबाइल लूटकर भाग गए. मामले में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर दिया. पूछताछ के बाद दो नाबालिग सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है