Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा से डेढ़ दर्जन विमानों का हुआ संचालन

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को कुल 18 विमानों का परिचालन हुआ. इनमें सबसे अधिक आठ फ्लाइट दिल्ली रूट पर संचालित हुई.

By PRABHAT KUMAR | November 2, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को कुल 18 विमानों का परिचालन हुआ. इनमें सबसे अधिक आठ फ्लाइट दिल्ली रूट पर संचालित हुई. दिल्ली के लिए लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने इस रूट पर उड़ानों की संख्या बनाए रखी है. वहीं मुंबई के लिए भी आधा दर्जन यानी छह विमानों ने आना-जाना किया. इसके अलावा कोलकाता और हैदराबाद के लिए दो-दो विमानों का परिचालन किया गया. रविवार को सुबह से ही हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों की चहल-पहल देखी गई. त्योहारों के बाद भी यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई है. दिल्ली और मुंबई रूट पर सभी उड़ाने लगभग फुल रहीं. वहीं, कोलकाता और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की भी अच्छी खासी भीड़ रही. बता दें कि शनिवार को 12 प्लेन में 2023 लोगों ने यात्रा की थी.

प्रदेश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना दरभंगा एयर पोर्ट

पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को दरभंगा हवाई अड्डा से क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी. तब से यह हवाई अड्डा प्रदेश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन चुका है. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा दी जा रही है. हालांकि, यात्रियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि दरभंगा से बेंगलुरु के लिए भी सीधी उड़ान बहाल की जाए. शहर से बड़ी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा के उद्देश्य से बेंगलुरु की यात्रा करते हैं. फिलहाल बेंगलुरु के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं होने के कारण यात्रियों को पटना या अन्य शहरों के रास्ते जाना पड़ता है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं. यात्रियों ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर अग्रसर है. ऐसे में दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा जल्द शुरू होनी चाहिए. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दरभंगा हवाई अड्डा की उपयोगिता और यात्री संख्या में और वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है