Darbhanga News: फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार वृद्धा की मौत
Darbhanga News:दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर यादव ढाबा के पीछे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर यादव ढाबा के पीछे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बिरदीपुर निवासी दीपू पासवान की 70 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रुप में की गयी. बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र चंदन पासवान के साथ सिमरी बाजार जा रही थी, इसी क्रम में सिमरी स्थित यादव ढाबा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसके सिर मे गहरी चोट लगी थी. स्थानीय पुलिस ने उसे सिंहवाडा पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं डीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. इधर वीणा देवी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हिमाचल के जिला कुल्लू के ट्रक चालक पवन कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. ट्रक जब्त कर थाना पर सुरक्षार्थ रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
