Darbhanga News: साइबर अपराध के पीड़ितों के प्रति संवेदनशील रहें पुलिस अधिकारी

Darbhanga News:एडीजी सह दरभंगा के नोडल पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एडीजी सह दरभंगा के नोडल पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस पर हमला, एससीएसटी आदि मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, थानों के मालखाना का जल्द से जल्द प्रभार सुनिश्चित कराने, त्वरित विचारण के लिए चिन्हित कांडों का जल्द से जल्द विचारण सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने सीसीटीएनएस को ज्यादा से ज्यादा क्रियाशील करने व सभी प्रविष्टियां को अपलोड करने, जन शिकायत से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. एडीजी सुधांशु कुमार ने साइबर अपराध से दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशील होने को कहा. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी तरह की घटना होने पर पुलिस के गश्ती वाहन व डायल 112 को तत्काल घटनास्थल पर भेजें. आवश्यक हो तो वरीय अधिकारी भी वहां पहुंच जायें. बैठक से पूर्व एडीजी सुधांशु कुमार को गार्ड आफ आनर दिया गया. उन्होंने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया. बैठक में डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है