Darbhanga News: प्रशिक्षण में शामिल होंगे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में गतिविधि शुरू हो गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में गतिविधि शुरू हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र के अनुसार जिले के चयनित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ को दो दिवसीय केंद्र स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल को दिल्ली में है. प्रशिक्षण में जाने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीएम विकास कुमार समेत 10 बीएलओ का चयन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम स्तर से जारी पत्र के अनुसार शिक्षक सह बीएलओ सुमन कुमार पोद्दार, सुजीत कुमार झा, रघुवीर प्रसाद, तंजीर आलम, चंचल कुमार, अजीत कुमार झा, रंजीत कुमार, गौरव कुमार, ग्राम कचहरी सचिव सह बीएलओ सुखदेव शर्मा प्रशिक्षण लेने जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
