Darbhanga News: 19.63 लाख रुपये के घोटाले में पैक्स अध्यक्ष के पति व प्रबंधक के घर चिपकाया इश्तेहार

Darbhanga News:बाजितपुर पुलिस ने रविवार को बाजितपुर-तरियांती निवासी पैक्स अध्यक्ष साजन खातून के पति चमन खान व उनके प्रबंधक हबीबुल खातून के पुत्र जियाउर रहमान के घर इश्तेहार चिपकाया.

By PRABHAT KUMAR | October 19, 2025 9:37 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. बाजितपुर पुलिस ने रविवार को बाजितपुर-तरियांती निवासी पैक्स अध्यक्ष साजन खातून के पति चमन खान व उनके प्रबंधक हबीबुल खातून के पुत्र जियाउर रहमान के घर इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध 19 लाख 63 हजार 462 रुपए सरकारी राशि गबन का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध बीसीइओ विनोद कुमार ने नौ अगस्त 2025 को एफआइआर दर्ज कराया था. इसमें शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निर्देश दिया गया था. बार-बार अनुरोध के बाद भी जमा नहीं किया गया. वहीं जांच में उनके गोदाम में धान शून्य पाया गया. इसके बाद डीसीइओ के निर्देश पर बीसीइओ ने इनपर कांड अंकित कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है