Darbhanga News: पंचायतों में गैर शैक्षणिक कर्मी करेंगे मतदाता सत्यापन कार्य
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ वीडियो कॅान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़े. बैठक में निर्वाचक के सत्यापन के लिये पंचायतों में गैर शैक्षणिक कर्मी जैसे विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार, जीविका कर्मी, आशा आदि की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि इन गैर शैक्षणिक कर्मी का कार्य पंचायत क्षेत्र के सभी निर्वाचकों से मिलकर उनका सत्यापन करना तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना होगा. डीएम ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें. भौतिक सुविधा की कमी को अगले 15 दिनों में पूर्ण करें. 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्र युक्तिकरण करना है. साथ ही निर्वाचक सूची से सम्बंधित प्राप्त दावा आपति का ससमय निष्पादन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी, सेक्टर गठन, सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति आदि काम ससमय पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
