Darbhanga News: सुबह 11.30 बजे के बाद डाउनलोडेड चयन-पत्र से होगा नामांकन
Darbhanga News:सुबह 11.30 बजे के बाद डाउनलोडेड चयन-पत्र नामांकन के लिए वैद्य होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र- 2025-29) में तृतीय चरण के तहत आवंटित छात्रों के नामांकन के लिए 22 अगस्त को जारी तृतीय चयन सूची के आधार पर शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे तक डाउनलोडेड सभी चयन-पत्र को तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया है. सुबह 11.30 बजे के बाद डाउनलोडेड चयन-पत्र नामांकन के लिए वैद्य होगा. यह सूचना डीएसडब्लू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने शुक्रवार को जारी किया है. अभ्यर्थियों से कहा है कि जो छात्र- छात्रा 11.30 बजे से पहले चयनपत्र डाउनलोड कर चुके हैं, वे फिर से चयन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित कालेज में नामांकन लें. प्रधानाचार्यों से भी शुक्रवार सुबह 11.30 बजे के बाद डाउनलोडेड चयन-पत्र के आधार पर नामांकन लेने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
