Darbhanga News: लहेरियासराय टावर से कर्पूरी चौक तथा नाका छह से लोहिया चौक मार्ग में बाइक की नो-इंट्री
Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार ने नगर निगम क्षेत्र काे अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने नगर निगम क्षेत्र काे अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. निर्णय लिया गया कि लहेरियासराय टावर से कर्पूरी चौक तक बाइक ले जाने पर रोक रहेगी. बाइक चालक लोहिया चौक होते हुए कर्पूरी चौक जायेंगे. नाका 06 से लोहिया चौक की ओर बाइक से लोग नहीं जा सकेंगे. बाइक चालकों को नाका छह से डीएमसीएच परिसर होते हुए कर्पूरी चौक, बेंता चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौक जाना होगा.
ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों पर होगी सख्ती
डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी ऑटो के परमिट की सघन जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही ऑटो एवं ई-रिक्शा संघ के साथ बैठक कर रूट, किराया तथा सुरक्षित परिचालन आदि सुनिश्चित कराने को कहा.प्रमुख चौक-चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गठित होगी विशेष टीम
डीएम ने नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को लगातार विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. दरभंगा टावर, इनकम टैक्स चौराहा, लोहिया चौक आदि स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की जायेगी. सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे, दुकानें, ठेला-फेरी आदि को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया.नपेंगे बिना हेलमेट वाले बाइक चालक
डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) को नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाने, सड़क किनारे यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.लोहिया चौक से एकमी घाट तक सड़क का होगा डिमार्केशन
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लोहिया चौक से एकमी घाट तक सड़क का डिमार्केशन कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण नियमन के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए. डीएम ने नागरिकों, वाहन चालकों, व्यवसायियों एवं विभिन्न संगठनों से नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है. इससे शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. बैठक में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
