Darbhanga News: भगवान श्रीराम के राजतिलक की झांकी संग नौ दिवसीय श्रीराम कथा संपन्न
Darbhanga News:रामपुरा चौबे टोल स्थित बुढ़वा बाबा स्थान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. रामपुरा चौबे टोल स्थित बुढ़वा बाबा स्थान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया. अंतिम दिन भगवान श्रीराम के राजतिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्रीराम के जयकारे से इलाके का माहौल भक्तिमय बन गया. नौ दिवसीय कथा के दौरान संत छोटे बापू ने प्रवचन के जरिए समाज को भक्ति, प्रेम और मर्यादा के आदर्शों से जोड़ते हुए अध्यात्म की नयी चेतना जगाने का प्रयास किया. मुख्य यजमान उमेश चौबे व उनकी पत्नी विनीता चौबे थे. वहीं समाज के युवकों का विशेष योगदान रहा. कथा समापन के बाद उमेश चौबे ने छोटे बापूजी से समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित कया. समिति के सदस्यों ने बापूजी व उनकी टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
