नेपाल की महिला की बिहार में हत्या, 5 लाख दहेज न देने पर पति ने उतारा मौत के घाट

Bihar News: दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए के दहेज न मिलने पर नेपाल की 30 वर्षीय तुलसी ठाकर को उसके पति रजनीश ठाकुर ने पीट-पीटकर मार डाला. घायल महिला रास्ते में ही मौत के मुंह में चली गई.

By Anshuman Parashar | September 22, 2025 5:34 PM

Bihar News: बिहार में दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. नेपाल की 30 वर्षीय तुलसी को उसके पति रजनीश ठाकुर ने दहेज की मांग पूरी न करने के बहाने पीट-पीटकर मार डाला. सिर पर लोह के रॉड और गर्दन पर चाकू से कई बार हमला किया गया. घायल महिला को पहले मधुबनी के रामशीला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पिता की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

मृतका के पिता पवन ठाकुर ने बताया कि ससुराल वाले 5 लाख रुपए दहेज मांग रहे थे. उनकी मांग पूरी न होने के कारण तुलसी लगातार प्रताड़ित होती रही. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति रजनीश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य ससुराल वाले फरार हैं.

पीड़ित परिवार की त्रासदी

तुलसी की शादी 16 साल पहले ब्रजकिशोर ठाकुर के बेटे रजनीश से हुई थी. वह तीन बच्चों की मां थी. बड़ी बेटी वैष्णवी 11 साल की है, जबकि दो बेटे वैभव और अंकुर 8 और 5 साल के हैं. तुलसी का छोटा बेटा ब्लड कैंसर से जूझ रहा है, अब उसकी देखभाल बिना मां के कैसे होगी, यह परिवार के लिए चिंता का विषय है.

पति का सनकी मिजाज और मारपीट का इतिहास

पड़ोसियों के मुताबिक रजनीश अक्सर पत्नी से बिना वजह मारपीट करता था. तीन साल पहले तुलसी मायके जनकपुर चली गई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ससुराल लौट आई थी. पिता पवन ठाकुर ने बताया कि सास, ससुर और पति मिलकर लगातार दहेज के लिए परेशान करते रहे, और अंततः उसकी बेटी की जान ले ली.

पुलिस कार्रवाई और जांच

नेहरा थाना के SHO नीलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिवार को सौंपा गया.

Also Read: हथियार के साथ रील्स बनाने के चक्कर में हवालात पहुंचा युवक, देसी पिस्टल के साथ पकड़ाया मोहम्मद हसन