Darbhanga News: दरभंगा से जुड़ा नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का तार

Darbhanga News:नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का तार दरभंगा से जुड़ गया है. समस्तीपुर में इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का तार दरभंगा से जुड़ गया है. समस्तीपुर में इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक दरभंगा का है. पुलिस के अनुसार उसका घर लहेरियासराय थाने के रहमगंज स्थित काली मंदिर के पास है. उसका नाम रामबाबू मल्लिक है. सूत्रों की मानें तो पूर्व में यह अस्थायी कर्मी के तौर पर डीएमसीएच में कार्य करता था. इसके पिता भी डीएमसी में चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं. एक भाई नगर निगम में कार्य करता है. समस्तीपुर पुलिस के अनुसार यह गिरोह कमजोर छात्राें को पास कराने के लिए फर्जी परीक्षार्थी के एडमिट कार्य में छेड़डाड़ कर परीक्षा में बैठाता था. गुप्त सूचना पर समस्तीपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इधर, बताया जा रहा है कि इस गिरोह के कुछ लोगों को नोयडा में भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें से भी एक दरभंगा का है. हालांकि इस संबंध में कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है