Darbhanga News: पिछले विधानसभा चुनाव में 09 सीट पर एनडीए का कब्जा

Darbhanga News:पांच साल पूर्व 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 09 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी.

By PRABHAT KUMAR | November 4, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पांच साल पूर्व 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 09 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मात्र एक सीट पर विजयी रहे थे. इसमें जदयू को कुशेश्वरस्थान, बहादुरपुर व बेनीपुर, जबकि भाजपा को दरभंगा, हायाघाट, केवटी एवं जाले सीट पर जीत मिली थी. एनडीए का हिस्सा रही वीआइपी को गौड़ाबौराम व अलीनगर सीट से मतदाताओं ने विजयी बनाया था. हालांकि बाद में वीआइपी के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. महागठबंधन को एक मात्र सीट दरभंगा ग्रामीण में जीत मिली थी.

पांच सीट हाइ प्रोफाइल

यूं तो राजनीतिक दृष्टि से दरभंगा काफी संवेदनशील रहा है. इस बार के विस चुनाव में कई बड़े राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसमें पांच सीटों को हाइ प्रोफाइल माना जा रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार के निवर्त्तमान मंत्री संजय सरावगी भाजपा के छठी बार उम्मीदवार हैं. इनके सामने वीआइपी से उमेश सहनी व जनसुराज गे आरके मिश्र चुनाव मैदान में हैं. वहीं निवर्त्तमान नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र जाले से भाजपा के प्रत्याशी हैं. इनके सामने कांग्रेस ने ऋषि मिश्रा को उतारा है. अलीनगर सीट गायिका मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर चर्चित है. यहां राजद से विनोद मिश्रा मैदान में हैं. बहादुरपुर सीट से समाज कल्याण मंत्री रहे मदन सहनी चुनाव मैदान में हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने केवटी से निवर्त्तमान विधायक मुरारी मोहन झा को उतारा है. इनका मुकाबला पूर्व विधायक राजद के फराज फातमी से है. इसके अलावा सभी सीट से जनसुराज सहित निर्दल प्रत्याशी भी पुरजोर कोशिश में हैं.

पहली बार लाइव मतदान की व्यवस्था

दरभंगा. विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी मतदान केंद्र पर नजर रखने के लिए लाइव मतदान की व्यवस्था की गई है. इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रेक्षागृह में डिस्प्ले लगाए गए हैं. डिस्प्ले पर नजर रखने के लिए पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है