Darbhanga News: दीक्षांत समारोह में एनएसएस के 40 स्वयंसेवक एवं 60 एनसीसी कैडेट्स करेंगे सहयोग
Darbhanga News:11वें दीक्षांत समारोह में स्थानीय महाविद्यालयों के 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 05 पदाधिकारियों के साथ तथा 60 एनसीसी कैडेट्स अपने 05 पदाधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 21 नवंबर को आयोजित होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह में स्थानीय महाविद्यालयों के 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 05 पदाधिकारियों के साथ तथा 60 एनसीसी कैडेट्स अपने 05 पदाधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे. सभी छात्र-छात्राओं को एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया तथा पीजी एथलेटिक्स अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय के निर्देशन में स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया. एनएसएस के सी एम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार, मारवाड़ी कॉलेज की डॉ सुनीता कुमारी, मिल्लत कॉलेज की डॉ सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज की डॉ अनुपम प्रिया तथा केएस कॉलेज के डॉ अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. स्टेडियम के अंदर की व्यवस्था एवं दीक्षांत के महत्व की विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-1, 2, 3, 4 एवं 6 तथा मुख्य पंडाल पर उनकी ड्यूटी आवंटित की गई. बताया गया कि किस गेट से किनका किस आधार पर प्रवेश होगा. डॉ प्रियंका राय ने बताया कि डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ संगीता कुमारी, प्राची भारती और नीलम सेन के नेतृत्व में सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज एवं एमआरएम कॉलेज के कुल 60 कैडेट्स ने डॉ नागेन्द्र स्टेडियम में दीक्षांत समारोह से पूर्व अभ्यास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
