Darbhanga News: स्कूल परिसर के बाहर पचाढ़ी चौक पर नवोदय स्कूल के बच्चे धरना पर बैठे

Darbhanga News:जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के सीनियर कक्षा के छात्रों ने दो सूत्री मांगों को लेकर पचाढ़ी चौक पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | November 13, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के सीनियर कक्षा के छात्रों ने दो सूत्री मांगों को लेकर पचाढ़ी चौक पर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार व एसडीपीओ सदर-टू कमतौल एसके सुमन सदल-बल वहां पहुंचे. मालूम हो कि नवोदय स्कूल के बच्चों द्वारा पहली बार कैंपस से बाहर सार्वजनिक स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया गया है. हालांकि बताया जाता है कि बच्चों की हड़ताल गत 12 सितंबर से ही चल रही है. इसे लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन व वरीय पदाधिकारी ने स्कूल परिसर में बुधवार की देर रात तक वार्ता की, जो विफल रही. इसी बीच डीएम के आदेश पर स्कूल को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. परिजनों को अपने बच्चों को घर ले जाने का निर्देश दिया गया है. धरना-प्रदर्शन कर रहे बच्चों को घर भेजने के लिए स्कूल परिसर में चार निजी बस भी मंगायी गयी है. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद बच्चे धरना स्थल से मुख्य सड़क मार्ग होते हुए स्कूल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए गये. स्कूल परिसर में बच्चों की मांग के अनुरूप जवाहर नवोदय स्कूल पटना संभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. पटना संभाग के एसी आरके चौधरी व खगड़िया स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बच्चों से वार्ता की. समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल ही रही थी. बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बच्चों को स्कूल परिसर में लगी बस से घर भेज दिया. मीडिया को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया गया. इस दौरान स्कूल के नौवीं से 12वीं तक के करीब ढाई बच्चे हड़ताल पर रहे. बताया जाता है कि जतिन गौतम मौत मामले में विद्यालय के दिल्ली प्रबंधन ने स्कूल के तीन कर्मियों का तबादला कर दिया है. इसमें हिंदी के शिक्षक प्रमोद कुमार भी शामिल हैं, जो 11 सितंबर को विरमित होकर चले गये. उनकी वापसी के लिए बच्चों ने हड़ताल शुरू कर दी. मालूम हो कि जतिन गौतम की मौत के बाद स्कूल में प्रधानाध्यापक का प्रभार विजय कुमार ने 10 जुलाई को ग्रहण किया था. इनके आने के बाद स्कूली व्यवस्था में काफी सुधार आया. कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि स्कूल का माहौल काफी हद तक बदल गया था. बच्चों के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. शैक्षणिक कर्मियों पर भी शिकंजा कसा गया था. इसीका परिणाम है कि कथित शिक्षकों के उकसावे पर बच्चों को राजनीति का माध्यम बना जा रहा है. स्कूल परिसर में 72 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सख्त निगरानी भी शुरू कर दी गयी थी. इस संबंध में पूछने पर प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि उनपर लगाये गये आरोप सत्य से परे व निराधार हैं. उनके कार्य से विभाग, बच्चे, समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं तो पद से हटा दिया जाये. वहीं सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि बच्चों की मांग को वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. शिक्षक का तबादला दिल्ली प्रबंधन द्वारा किया गया है. इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं. बच्चे अपनी मांग पर अडिग हैं. स्कूल को एक सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है